New Delhi: भाई की साली से शादी न होने पर युवक ने की आत्महत्या 

New Delhi: मध्य जिले के दरियागंज इलाके में भाई की साली से शादी न होने पर युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। जांच में मृतक की पहचान जरियापुर कन्नौज (उप्र) निवासी सिराज (24) के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पूछताछ के दौरान पता चला कि सिराज अपने भाई की साली से शादी करना चाहता था लेकिन महिला की शादी कहीं और तय हो गई थी। इस कारण वह डिप्रेशन में था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

New Delhi: also read- Lucknow: भागीदारी साहित्य उत्सव में दिखा योगी सरकार का वंचितों के प्रति समर्पण

मध्य जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि तुर्कमान गेट स्थित एक घर में युवक ने फंदा लगा लिया है।समाचार मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक सिराज अपने दोस्त मोबिन के साथ यहां रहता था। वह बेकरी की दुकान में काम करता था। दोस्त से पूछताछ करने पर पता चला कि रविवार रात को सिराज का मोबिन से झगड़ा हुआ था। सिराज शादी करवाने के लिए मोबिन से मदद मांग रहा था। डीसीपी के अनुसार फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button