New twist in Jyoti Malhotra espionage case: पाकिस्तान, चीन और पहलगाम दौरे ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की चिंता
New twist in Jyoti Malhotra espionage case: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब इस हाई-प्रोफाइल केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति के संबंध पाकिस्तान और चीन से जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिससे जांच की दिशा पूरी तरह बदल गई है।
पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान यात्रा का खुलासा
सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने इस साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से करीब तीन महीने पहले पाकिस्तान की यात्रा की थी। इतना ही नहीं, वह हमले से कुछ समय पहले खुद पहलगाम भी गई थी, जिससे जांच एजेंसियों को संदेह है कि कहीं वह किसी मिशन पर तो नहीं थी।
चीन की यात्रा भी आई शक के घेरे में
जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति चीन की भी यात्रा कर चुकी है। हालांकि, उसकी चीन यात्रा का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे भी गंभीरता से ले रही हैं।
हनी ट्रैप का शिकार, आईएसआई कनेक्शन
खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, ज्योति को पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक कर्मचारी दानिश ने हनी ट्रैप में फंसाया था। माना जा रहा है कि दानिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद्य ने भी इस संबंध में गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “क्या यह महज संयोग है कि आईएसआई एजेंट से जुड़ी ज्योति मल्होत्रा जनवरी 2025 में पहलगाम गई थी?”
विदेश यात्राएं और आय के स्रोतों में मेल नहीं
हरियाणा पुलिस के अनुसार, ज्योति की ज्ञात आय के स्रोत उसकी विदेश यात्राओं से मेल नहीं खाते। एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा, “हम उसके वित्तीय लेनदेन और यात्रा इतिहास की जांच कर रहे हैं। हमें बाहरी फंडिंग का शक है।”
उन्होंने यह भी बताया कि ज्योति केवल एक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में जानी जाती थी, लेकिन उसके पाकिस्तान और चीन से जुड़े संपर्क कुछ और ही कहानी बयां करते हैं।
पुरी में महिला यूट्यूबर से हुई थी मुलाकात
ओडिशा पुलिस के अनुसार, सितंबर 2024 में पुरी यात्रा के दौरान ज्योति की मुलाकात एक अन्य महिला यूट्यूबर से हुई थी। ज्योति का यूट्यूब चैनल “Travel with Jyo” काफ़ी लोकप्रिय है, जिसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं।
New twist in Jyoti Malhotra espionage case: also read- CBSE new initiative: स्कूलों में लगेगा “शुगर बोर्ड”, बच्चों के खान-पान पर रहेगी नजर
पाकिस्तानी अधिकारी निष्कासित, ज्योति गिरफ्तार
भारत सरकार ने 13 मई को पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक कर्मचारी को जासूसी में संलिप्त होने के आरोप में निष्कासित कर दिया। इसके कुछ ही दिन बाद, 17 मई को ज्योति मल्होत्रा को संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।