कानपुर: महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के मंगलपुर थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है महिला यहां किराए के कमरे में रहती थी और वहीं पर डुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह जब उसके साथ रह रही महिला सिपाही ने उसके शव को फांसी पर लटका देखा तो वह बदहवास हो गई। जिसके बाद उसने मकान मालकिन और कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर एसपी व एएसपी ने मैके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं।
बता दें कि महिला सिपाही साक्षी बलियान मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की रहनी वाली है जो कानपुर देहात जिले में महिला आरक्षी के पद पर तैनात थी। बीते कुछ दिन पहले ही साक्षी की पोस्टिंग मंगलपुर थाने में हुई थी। साक्षी और सलोनी दोनों महिला आरक्षी एक साथ किराए के कमरे पर रहते थे। सलोनी ने बताया कि रात 11:00 बजे तक सब कुछ ठीक था जिसके बाद सलोनी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई और जब सुबह उठकर बाहर आई तो साक्षी का शव खिड़की से लटका हुआ था। साक्षी का शव डुपट्टे के सहारे लटका हुआ था और उसके पैर जमीन पर थे।
ऐसे में मामला संदिग्ध होने के कारण जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मामले की जांच की। इसके बाद शव को नीचे उतरवा कर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मौके से मिले महिला सिपाही के फोन को कब्जे में ले लिया। मंगलपुर कोतवाल के थानेदार ने बताया कि महिला की कॉल डिटेल जल्द निकाली जाएगी। इसके बाद ही इस घटना का खुलासा होगा। साथ ही पुलिस मृतका के साथ रहने वाली महिला आरक्षी से भी पूछताछ कर रही है।