यूपी: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 19 की मौत, दो दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। देर रात लगभग 12 बजे लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे-28 पर कल्याणी नदी पुल के पास सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी. इस घटना से सड़क किनारे बैठे और बस में सो रहे 19 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. घटना के बाद एसपी यमुना प्रसाद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे.

हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मजदूर थे, जो पंजाब से बिहार जा रहे थे. बस रास्ते में अचानक खराब हो गई थी. सभी मजदूर बस ठीक होने का इंतजार कर रहे थे. कुछ यात्री बस से उतरकर सड़क पर खड़े थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जोन एडीजी एसएन साबात ने बताया, “बस में ज्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे. बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मारी लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गई. अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं.”

Related Articles

Back to top button