बाराबंकी हादसा: पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया दुख, प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये अपील

बाराबंकी। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर डबल डेकर बस और ट्रेलर की भीषण टक्‍कर में 18 यात्र‍ियों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया,’यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है.’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हादसे पर दुख जताया है.

यही नहीं, पीएम मोदी ने इस हादसे में मरने और घायलों होने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. इसके तहत प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, बाराबंकी पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 9454417464 भी जारी किया, ताकि मृतकों व घायलों के परिजन जानकारी ले सकें.

सीएम योगी ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

प्रियंका गांधी ने भी जताया दुख
पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्‍होंने लिखा, ‘ बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर मुझको बहुत दुख पहुंचा. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य मिले. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि दुर्घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें.’

Related Articles

Back to top button