कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली। फिल्म ‘एमएस धोनी’, ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज’ जैसी कई फिल्मों से कियारा आडवाणी ऑडियंस के बीच अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाई है. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 7 साल पूरे हो चुके हैं और वह अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं, जिसे लेकर वह काफी खुश और एक्साइटेड हैं. आज इंडस्ट्री में उन्हें उनपर केंद्रित रोल मिल रहे हैं.
कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ की तैयारी कर रही हैं. फिल्म में कियारा विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कियारा पहली हार अपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया है. दोनों एक्टर्स के फैंस उन्हें एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
काम को लेकर फोकस्ड हैं कियारा
ईटाइम्स के साथ एक खास बातचीत में, कियारा ने सिद्धार्थ के साथ को-स्टार और एक दोस्त के तौर पर अपनी केमेस्ट्री की बात की. कियारा ने कहा,”एक सह-कलाकार के रूप में, सिद्धार्थ बेहद नियंत्रित और फोकस्ड हैं. वह बहुत तैयारी करना पसंद करते हैं और बहुत सारी रीडिंग करते हैं.”
इंडस्ट्री के सबसे करीबी दोस्त
कियारा ने आगे कहा,”यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैं किसी फिल्म में काम करना पसंद करती हूं. तो, इस मायने में, हम बहुत अच्छे से साथ रहे. एक दोस्त के तौर पर मैं कहूंगी कि वह इंडस्ट्री में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. मुझे लगता है, एक दोस्त के रूप में भी, वह खुशियों से भरा हुए हैं और हमेशा उनके साथ रहने में मजा आता है.”
इन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा
बात करें वर्कफ्रंट की तो, कियारा के पास आने वाले वक्त में कई बड़ी फिल्में हैं. वह वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जीयो’ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगी. राम चरण के साथ पैन इंडिया रिलीज ‘आरसी 15’ का ऐलान हाल ही में उनके जन्मदिन पर हुआ था.