डीएम व एसपी ने ताइक्वान्डों खिलाड़ी आकांक्षा द्विवेदी को मेडल भेंटकर किया सम्मानित

सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र द्वारा तहसील सदर में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ताइक्वान्डों खिलाड़ी आकांक्षा द्विवेदी पुत्री तारकेश्वर प्रसाद दूबे, निवासी ग्राम घासीपुर, पोस्ट लोहरामऊ, जनपद सुलतानपुर को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आकांक्षा द्विवेदी राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय खेल में ताइक्वान्डों प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं, जिसमें इन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है।

इन्टरनेशनल खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मिला है। आकांक्षा द्विवेदी ने जिलाधिकारी से मिलकर खेल जगत में आगे बढ़ने के लिये आर्थिक मदद का अनुरोध किया है। जिस पर जिलाधिकरी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आकांक्षा द्विवेदी को आर्थिक सहयोग के लिये अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button