सुल्तानपुर: ग्रामीण स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुटी भाजपा
सुलतानपुर। भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक शनिवार को सात स्थानों पर आयोजित की गई। इसमें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में हर बूथ पर बीएलओ टू की नियुक्ति करने, पन्ना प्रमुख बनाने व सभी बूथो के सत्यापन करने पर जोर दिया गया है। पार्टी के पयागीपुर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित भाजपा नगर मण्डल की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहां कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है। उन्होंने कहा जनता व गरीब भाजपा के विकास के एजेंडे के साथ है।
सरकार ने योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन में जो खुशहाली दी है वह भाजपा की जीत में मील का पत्थर साबित होगी। नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने आगामी संगठनात्मक कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओ का आह्वान किया कि वह जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर पार्टी से जोड़ने का काम करें। जिलाध्यक्ष ने बताया 23 अगस्त से 7 सितम्बर तक बूथ समिति का सत्यापन व पन्ना प्रमुख बनाये जायेंगे। 01 सितम्बर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा। 16 से 19 सितम्बर के बीच जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जायेंगी।
पन्ना प्रमुख का मण्डल स्तर पर सम्मेलन 25 सितम्बर को होगा। संचालन प्रवीण मिश्रा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एम. पी. सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, करूणा शंकर द्विवेदी, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी व घनश्याम चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, रूपेश सिंह, भावना सिंह, अनीता पांडे, आलोक आर्या, रवि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
वही मोतिगरपुर मण्डल की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा, कुड़वार जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, सेमरी में जिला महामंत्री संदीप सिंह, गोसैसिंहपुर जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार, दूबेपुर डॉ एमपी सिंह एवं लोहरामऊ में जिला उपाध्यक्ष प्रीति प्रकाश ने बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। विभिन्न बैठकों में मण्डल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, शोभनाथ यादव, डा. आर. के. विश्वास, राम अभिलाष सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की। विभिन्न बैठकों में पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, ऋषिकेष ओझा, विवेक सिंह, बबिता तिवारी, शशीकांत पांडे, श्याम बहादुर पांडे, विनोद सिंह, कृपा शंकर मिश्रा, काली सहाय पाठक, रामनारायण उपाध्याय उपमा शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार सिंह, अनिल मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।