भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च में कांग्रसियों केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना
कानपुर। भारत छोड़ो आंदोलन की 79 वीं जयन्ती के अवसर पर महंगाई, बेरोजगारी, पेगासस जासूसी कांड एवं सरकार के हर स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन की श्रंखला मे सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व मे सीसामऊ एवं आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनो का “भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च” स्थानीय लेनिन पार्क पी रोड से आयोजित हुआ।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि,आज देश व प्रदेश मे सत्तारुढ़ मोदी व योगी की सरकारे न केवल झूठ एवं प्रपंच व ढपोलशंखी घोषणाये करके जनमानस को भ्रमित ही नही कर रहे है बल्कि देश के धनाड्य परिवारो से सांठ गांठ करके देश के लोकतांत्रिक ढ़ाचे को ध्वस्त करने का कुचक्र रच रहे है।
ऐसे मे कांग्रेस जन मूकदर्शक न बनकर हर स्तर पर विरोध प्रदर्शित कर भाजपा गद्दी छोड़ो अभियान को देश व प्रदेश के जनमानस तक पहुंचाने के लिए सड़को पर उतरकर जोरदार प्रदर्शनात्मक रुख अपनाने मे पीछे न रहेगा। प्रदर्शन में शहर कांग्रेस दक्षिण के अध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित,पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी,शंकर दत्त मिश्र,दिलीप शुक्ला, महेश मेघानी,डा.प्रभात मिश्रा, अतहर नईम, केके तिवारी,अभिनव तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।