लखनऊ: सीएचसी में बुखार व दर्द से तड़प रही गर्भवती को रिफर के एक घंटे बाद मिली एम्बुलेंस

लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज में 102एम्बुलेंस सेवा का बुरा हाल है,गम्भीर महिला मरीजो को काल के बाद भी समय से एम्बुलेंस नही मिल पा रही है,सोमवार को मोहनलालगंज सीएचसी में दर्द व बुखार से तड़प रही गर्भवती पत्नी को रिफर किये जाने के बाद एक घंटे तक 102एम्बुलेंस के कन्ट्रोल रूम पर फोन करता रहा लेकिन एम्बुलेंस नही मिल सकी। जब कि 102 एम्बुलेंस सीएचसी गेट पर खड़ी रही।

जिसके बाद पति ने सीएचसी अधिक्षिका से एम्बुलेंस ना मिलने की शिकायत की तब जाकर उन्होने गेट पर खड़ी एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर गर्भवती को इलाज के लिये अवन्तीबाई अस्पताल भेजा। मोहनलालगंज कस्बे में प्रमोद कुमार अपनी पत्नी गरिमा पटेल के साथ किराये पर रहते है। प्रमोद ने बताया उनकी पत्नी गरिमा पटेल सात माह के गर्भ से है,रविवार की देर रात पत्नी गरिमा को तेज बुखार आने के साथ ही लेबर पेन शुरू हो गया।

जिसके बाद सोमवार की सुबह साढे नौ बजे के करीब पत्नी गरिमा को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये,जहां मौजूद महिला डाक्टर ने पत्नी को महिला वार्ड मे भर्ती कर कुछ इंजेक्शन लगाये फिर भी बुखार व दर्द में आराम ना मिलने पर अवन्तीबाई अस्पताल रिफर कर दिया। जिसके बाद उन्होने 102एम्बुलेंस सेवा के कन्ट्रोल रुम पर क ई बार फोन कर डाक्टर से बात भी कराई लेकिन एक घंटे तक एम्बुलेंस नही मिली,जब कि सीएचसी गेट पर इस दौरान 102 एम्बुलेंस खड़ी थी।

जिसके बाद प्रमोद ने सीएचसी अधिक्षिका डा0ज्योति काम्बले से एम्बुलेंस दिलाये जाने की गुहार लगायी,तो तत्काल अधिक्षिका ने सीएचसी गेट पर खड़ी 102एम्बुलेंस के चालक व सुपरवाइजर को बुलाकर गर्भवती को इलाज के लिये अवन्तीबाई अस्पताल ले जाने के निर्देश दियेघ्,तब जाकर प्रमोद दर्द से तड़प रही गर्भवती पत्नी को एम्बुलेंस से इलाज के लिये अवन्तीबाई अस्पताल लेकर गया। लेकिन वहा भी भर्ती कर इलाज करने की बजाय डाक्टरो ने गर्भवती गरिमा को कुछ दवाये देकर घर भेज दिया।

Related Articles

Back to top button