नई दिल्ली: अश्विनी उपाध्याय समेत 4 को न्यायिक हिरासत, दो अन्य को एक दिन की पुलिस रिमांड

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर वायरल वीडियो मामले पर दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक अश्विनी उपाध्याय समेत 6 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया. दोपहर बाद सभी आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने विनीत और दीपक सिंह को एक दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड और एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय समेत चार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से दो आरोपियों विनीत और दीपक सिंह की तीन दिन पुलिस कस्टडी की मांग की थी. अश्विनी उपाध्याय समेत बाकी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था. गौरतलब है कि 8 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने अश्विनी उपाध्याय, विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह, दीपक के खिलाफ एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी.

पुलिस ने समर्थकों को हिरासत में लिया
जंतर मंतर पर वायरल वीडियो मामले पर दिल्ली पुलिस ने आयोजक अश्विनी उपाध्याय समेत 6 लोगों से पूछताछ की. दिल्ली पुलिस के कनॉट प्लेस थाने में सोमवार रात में आरोपियों को लाया गया था तो कुछ खुद आज थाने पहुंचे थे. कई घण्टों की पूछताछ के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. वहीं इन आरोपियों के कई समर्थक भी कनॉट प्लेस थाने के सामने पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने सभी को हटा दिया और कुछ समर्थकों को हिरासत में भी लिया.

गौरतलब है कि रविवार को अश्विनी उपाध्याय ने कुछ संगठनों के साथ मिलकर अंग्रेजों के समय के कानूनों को खत्म किए जाने की मांग उठाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर कार्यक्रम किया था. अगले दिन उसी कार्यक्रम के कुछ वायरल वीडियो होने का दावा किया गया जिसमें कुछ लोगों द्वारा एक समुदाय को अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया. दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

Related Articles

Back to top button