बरेली: समाजवादी पार्टी ने प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को किया सम्मानित

बरेली। विधानसभा चुनाव के चलते ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को समाजवादी पार्टी ने भी किया सम्मानित, गुरुवार को हुए इस सम्मान समारोह में भारी संख्या में ग्रामीण जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। समारोह में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने कहा कि विकास का रास्ता ग्रामों से होकर जाता है, जब तक किसान खुशहाल नही होगा तब तक देश प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है।

क्षेत्र में प्रधानों और वी डी सी सदस्यों के चल रहे सम्मान समारोह के क्रम में गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने भी विधान सभा क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और वी डी सी सदस्यों के साथ ही जिला पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया। बीजमऊ रोड पर स्थित पुष्प वाटिका शादी हाल में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने कहा कि देश और प्रदेश का विकास तभी हो सकता है, जब गांव का किसान खुशहाल होगा।

उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर कड़े हमले करते हुए कहा कि इन सरकारों ने विकास के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है। आसमान छूती महगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। नौकरी देने का वायदा करके सरकार में आई भाजपा ने उल्टे लाखों लाखों लोगों की नौकरी छीन ली।

श्री गंगवार ने अखिलेश सरकार में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जितना काम सपा सरकार में हुआ, उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ। उन्होंने ग्रामीण जन प्रतिनिधियों से कहा कि जनता ने आपको अपना प्रतिनिधि चुना है तो आपकी जिम्मेदारी है ग्राम का विकास कराना, और अब आगे विधान सभा का चुनाव होने बाला है आपको समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जुटना होगा, छोटे छोटे झगड़ों को भूलकर प्रदेश के विकास के लिए अखिलेश यादव की सरकार बनानी है।

तेज तर्रार नेता इकबाल रजा खां ने मुस्लिम समाज के लोगों से एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार को भारी मतों से जिताने के अपील की। कहा वोटो का बटवारा अगर हुआ तो भाजपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुखो तेज प्रकाश गंगवार, पुरषोत्तम गंगवार, नरोत्तम गंगवार मुन्ना, सेंथल के चेयरमैन कंबर एजाज शानू, योगेश यादव, जिला पंचायत सदस्या नीलम गंगवार, पति छेदा लाल दिवाकर, डॉक्टर मोइन वेग, शेलेन्दर शर्मा, प्रधान रवेंद्र गंगवार, मुक्ता प्रसाद, नगर अध्यक्ष एन ए अंसारी, प्रवीण गंगवार टीटू, भूपराम गंगवार, ह्रदय नारायण गंगवार आदि ने भी सपा सरकार की तारीफ करते हुए आने वाले विधान सभा चुनाव में भगवत शरण गंगवार को जिताने की अपील की।

वरिष्ठ समाजसेवी हाजी शफ्फन मियां की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार और उनकी टीम के लोगों ने विधान सभा से आए प्रधानों, वी डी सी सदस्यों, के साथ ही जिला पंचायत सदस्यों का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस समारोह में क्षेत्र के अधिकांश जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाब लड़ी विनीता गंगवार, जिला पंचायत सदस्य खतीब अंसारी, पति तेजपाल गंगवार, उमेंद्र गंगवार, सिद्दीकी, शेर सिंह गंगवार, प्रो राशिद अंसारी, सलीम कुरैशी, वीरपाल गंगवार, हरीश गंगवार, नरेंद्र गंगवार, विजय गंगवार, अनिल गंगवार बब्लू,अरविंद गंगवार डब्लू, युवा नेता मोहीद सिद्दीकी, जफरुद्दीन मंसूरी सहित बड़ी तादात में सपाईयों ने भाग लिया। संचालन विधान सभा अध्यक्ष अनिल कुमार गंगवार ने किया।

Related Articles

Back to top button