यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब पटरी पर दोबारा दौड़ रही हैं अनरिजर्व्ड ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्‍ट

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब सुस्त पड़ गई है. ऐसे में भारतीय रेलवे भी अब ट्रेन सेवाओं का विस्तार कर रहा है. उत्तर रेलवे जोन ने रिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ियों को अनरिजर्व्ड में बदल दिया है. अब पहले की तरह ही रोजाना अनरिजर्व्ड ट्रेनें भी चल रही हैं.

रेलवे ने यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से सभी विशेष ट्रेन सेवाओं का नया टाइम टेबल जांच करने की सलाह दी है. इसके अलावा, यात्री इन विशेष ट्रेनों का विवरण देखने के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in) पर भी जा सकते हैं. हालांकि, रेलवे ने कहा है कि सभी यात्री यात्रा के दौरान ये सुनिश्चित करें कि केंद्र और राज्य सरकारों के सभी कोविड-19 संबंधित नियमों का पालन किया जाए.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबर 04640- फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन रोजाना चलेगी
ट्रेन नंबर 04639- साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन रोजाना चलेगी
ट्रेन नंबर 04488- फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी
ट्रेन नंबर 04487- चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी
ट्रेन नंबर 04669- फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी
ट्रेन नंबर 04670- हनुमान गढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी
ट्रेन नंबर 04538- नंगल डैम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी
ट्रेन नंबर 04537- अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से नंगल डैम रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी
ट्रेन नंबर 04489- अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी
ट्रेन नंबर 04490- पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक रोजाना चलेगी

Related Articles

Back to top button