बरेली: अगर नहीं हुआ कलापुर रिठौरा पुलिया का निर्माण तो पैनी नजर संस्था करेगी चक्का जाम

बरेली। बरेली की पैनी नजर सामाजिक संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल कलापुर रिठौरा पीलीभीत बाईपास हाईवे की पुलिया निर्माण को लेकर ग्रीन पार्क एन एच ए आई के कार्यालय पहुंचा। इससे पूर्व 6 जुलाई को 2021 को एक पत्र सौंपा था जिसमें पुलिया निर्माण हेतु तारीख निश्चित करने की मांग की थी उसके पश्चात भी एनएचएआई के कानों में जूं नहीं रेंगी थी जिसकी प्रतिलिपि संस्था ने जिलाधिकारी को भी भेजी थी आज जब संस्था का प्रतिनिधि मंडल कार्यालय पहुंचा तो कोई भी अधिकारी वहां बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं था अंदर से ही उन्होंने एक व्यक्ति को भेजकर कहा कि आपका पत्र रिसीव हो जाएगा संस्था अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि संस्था पत्र रिसीव कराने के लिए नहीं पुलिया निर्माण के लिए आई है इसकी सूचना कुछ मीडिया कर्मियों को भी और वो एनएचआई के ग्रीन पार्क के ऑफिस पहुंच गए।

संस्था अध्यक्ष ने कहा कि यह जनहित की समस्या है जिसमें अधिकारी बाहर निकलकर जनता को जवाब दें लेकिन कोई भी अधिकारी बाहर निकलने को तैयार नहीं था उसके पश्चात संस्था अध्यक्ष ने कहा कि दिसंबर 2020 को 148 करोड़ का इस रोड के लिए बजट पास हो चुका था बजट भी आ चुका था यह बात विभाग के अधिकारियों ने स्वीकार भी की थी धरने के उपरांत लेकिन वह बजट कहां पर खर्च हो रहा है यह कौन बताएगा यह अधिकारी जनता को क्यों नहीं बता रहे हैं क्योंकि कोई कार्य दिखाई नहीं दे रहा है जबकि धरना इसी आश्वासन पर समाप्त हुआ था कि सर्वप्रथम कलापुर कि वह सकरी पुलिया बनाएंगे जिस पर तमाम मौतें हो चुकी हैं जिससे स्थानीय लोग मौत की पुलिया कहते हैं मगर संस्था के बार-बार पत्र व्यवहार पर भी विभाग ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया और जब आज संस्था के साथ प्रतिनिधिमंडल भी गया था।

अधिकारियों ने बात नहीं की इसका मतलब है कि विभाग कोई ना कोई घोटाला कर रहा है जनता के पैसों के साथ में जिसको वह सामने आकर नहीं कहना चाह रहा है संस्था अध्यक्ष का यह भी कहना है कि इस कार्य को बरेली के शायद जनप्रतिनिधि भी नहीं चाहते हैं कि यह कार्य हो क्योंकि इसका श्रेय उन्हें नहीं मिल पाएगा जिसके कारण वह संभव है रुकावट बने हुए हो किंतु विभाग को अपना कार्य करना चाहिए विभाग को कार्य करने के लिए बनाया जाता है ना की राजनीति करने के लिए ।

संस्था ने संबंधित मंत्रालय से भी अपील की की मंत्रालय यह देखें कि उनके विभाग के अधिकारी जनहित की इस समस्या को किस तरह अनदेखा कर रहे हैं हो सकता है कि शायद ऊपर गलत रिपोर्ट भेजी जाती हो इसलिए संस्था ने यह बात मंत्रालय को भी संबोधित की संस्था अध्यक्ष ने कहा कि जब तक पुलिया का निर्माण नहीं हो जाता है संस्था पीछे नहीं हटेगी 15 अगस्त के पश्चात किसी भी दिन को निश्चित करके संस्था मजबूर होकर पुलिया पर चक्का जाम करेगी इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी इससे अगर किसी को परेशानी होती है तो इसके लिए जिले का प्रशासन जिम्मेदार होगा संस्था अपने फैसले पर अडिग है संस्था के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप गंगवार व प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्दीक अहमद अंसारी प्रदेश कोषाध्यक्ष वहीद अहमद व संस्था सदस्य हसीन रजा जलील अहमद आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button