सुल्तानपुर: सरकार के डिजिटल पेमेंट कार्यक्रम को ठेंगा दिखा रहे हैं डॉक्टर
सुल्तानपुर। डीएम आवास के ठीक बगल स्थित शहर का प्रतिष्ठित मेडिसेवा सिटी स्कैन सेंटर, डॉ छवी ओझा एवं डॉ रमेश ओझा द्वारा संचालित नवजीवन हॉस्पिटल जो पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत होने का दावा करते हैं। फिर भी सरकार के सशक्त डिजिटल पेमेंट कार्यक्रम को पलीता लगा रहे हैं। शहर के एक चर्चित पैथोलॉजी मालिक कहने को तो बड़े समाजसेवी हैं और शहर के विधानसभा चुनाव में दावेदारी भी प्रस्तुत कर चुके हैं।
परंतु उन्हें सरकार के डिजिटल पेमेंट कार्यक्रम और जनता की सुविधा से कोई लगाव नहीं है। उन्हें सिर्फ नगद भुगतान चाहिए चाहे जिले की जनता परेशान ही क्यों ना हो। नवजीवन हॉस्पिटल औरों से एक कदम आगे है इनका कहना है कि मेरे यहाँ दवा तथा जाँच पर केवल नकद भुगतान ही स्वीकार किया जाता है। बीजेपी सरकार द्वारा ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट का बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन शहर के तमाम ऐसे छोटे-बड़े अधिकांश डॉक्टर थोड़ा सा टैक्स बचाने के चक्कर में मरीजों को भी परेशान करने से भी नहीं चूकते।
मेडिसेवा शहर की अच्छी पैथोलॉजी मानी जाती है, परंतु यहां पर केवल नगद भुगतान ही स्वीकार होता है। अगर जनपद के प्रतिष्ठित लोगों का यह आलम रहा तो सरकार द्वारा प्रायोजित सशक्त डिजिटल पेमेंट का सपना जल्दी पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा।