लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 52 लाख का सोना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दुबई और रियाद से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे दो यात्रियों द्वारा लाया गया करीब साढ़े 52 लाख रुपए से अधिक कीमत का सोना पकड़ा गया। कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोना कब्जे में ले लिया है और सोना लाने वाले यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची फ्लाई दुबई उड़ान (एफजेड 433) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी।

तभी चेकिंग के दौरान डिटेक्टर में अलार्म बजा। अलार्म बजते ही वहां से गुजर रहे यात्री को अराइवल काउंटर से अलग लाकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसकी अडंरवियर की लास्टिक में सोने की पतली पट्टी बनाकर पेस्ट किया हुआ 306 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 14 लाख 97 हजार 920 रुपए कीमत बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी तरह सऊदी की राजधानी रियाद से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची गो एयर की उड़ान (जी8-6006) के यात्रियों की तलाशी चल रही थी।

तभी स्कैनिंग के दौरान एक युवक की जींस के अंदर की तरफ बने जेब में सोने के बिस्कुट मिले। कुछ बिस्किट उसने अंडरवियर में भी छुपा रखे थे। बाद में सोने के इन बिस्कुटों की तौल की गई तो वह 699. 84 ग्राम निकले। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख 71 हजार 206 रुपए कीमत है। फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त करते हुए दोनों यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button