लखनऊ: सीएचसी में वैक्सीनेशन के लिए लगी लंबी लाइन सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लखनऊ। मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी वैक्सीन की किल्लत के बीच शुक्रवार को भी केन्द्र पर बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचे। सुबह नौ बजे से ही भीड़ बढ़ने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहे।

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई ज्यादातर लोगों को चेहरे पर मास्क नहीं थे वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उड़ती रही लेकिन सीएचसी प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने से दूर जिम्मेदार अफसर तमाशबीन बने रहे।

कोविड महामारी से बचाव के लिए जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है, और 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।कोरोना टीकाकरण कराने के लिए शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कराने पहुंचे लेकिन सीएचसी प्रशासन के लापरवाही के चलते लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

सुबह से लाइन में लगे लोगो का दोपहर तक भी नम्बर नही आया लोग घंटो तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे।वहीँ टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगो ने भी एक-दूसरे से पहले निकलने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए। अधिकतर लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखा था।

Related Articles

Back to top button