लखनऊ: लूट के विरोध पर हत्या करने वाले अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। चंद घंटों में लूट की कई वारदातें और विरोध पर आमजनों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर जौनपुर में 50 हजार तो सुल्तानपुर व अंबेडकरनगर की पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 13 जुलाई को ही अभियुक्त दीपक तिवारी ने कादीपुर इलाके में महज 3.30 घंटे के अंदर लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया था। लूट का विरोध करने पर उसने ग्राहक सेवा केंद्र देवपुर में मौजूद शुभम पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एसटीएफ पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह भाड़े पर हत्याएं करने के साथ ही विशेषकर पेट्रोल पंप, शराब ठेका, डाक्टरों के क्लीनिक, ग्राहक सेवा केंद्र की रेकी कर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था। 13 मार्च 2019 को अभियुक्त ने जौनपुर के खुटहन बाजार स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर लूट की थी। इस दुकान से गिरोह ने 22 किलो चांदी के साथ ही करीब 1.5 किग्रा सोना औरे पांच लाख की नगदी लूट ली थी। जब दुकान के बाहर मौजूद भीड़ ने इसका विरोध किया तो अभियुक्त ने ताबड़तोड़ 15 राउंड से अधिक फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस फायरिंग में एक टैम्पो चालक की मौत हो गई थी।

एसटीएफ अधिकारियों की मानें तो अभियुक्त लूट की वारदात के दौरान विरोध करने वाले पर जानलेवा हमला कर उसे जान से मार देता था। पुलिस और एसटीएफ काफी दिनों से उसके गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी,लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि मुखिबर की सूचना पर उसे सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर इलाके में पड़ने वाली गौसेसिंहपुर बाजार में मौजूद देशी शराब के ठेके से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के ऊपर सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर व जौनपुर में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button