Samantha Akkineni को Anushka Sharma ने किया था मैसेज, जानिए कैसे था एक्ट्रेस का रिएक्शन

‘द फैमिली मैन’ फेम सामंथा अक्किनेनी ने खुलासा किया है कि उन्हें एक बार अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था. एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने ये बात कही. सामंथा ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में जबरदस्त एक्टिंग की थी. उन्हें दर्शकों को खूब प्यार मिला था. 

एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने कहा, “एक बार मैंने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उसके बाद मुझे उनका रिप्लाई मिला था. मुझे यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने मुझे रिप्लाई दिया है.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अनुष्का अपने इंस्टाग्राम पेज पर काफी मोटिवेशन पोस्ट शेयर करती हैं, जिसे पढ़कर आपको अंदर से खुशी महसूस कराता है.”

सामंथा ने बताया कि वह तीन सुपरस्टार्स के साथ काम करना चाहती हैं, जिनमें महेश बाबू, सूर्या और शाहरुख खान का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ये मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी. 

‘द फैमिली मैन’ में किया शानदार काम 

सामंथा ने मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में चेन्नई में अंडरकवर रहने वाली ऑपरेटिव की भूमिका निभाई है. वो एक मिशन पर जाती है और इसे अंजाम देने की अंत तक कोशिश करती है. सामंथा ने हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है. इस सीरीज में सामंथा ने राजी का रोल निभाया है. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं. राज और डीके द्वारा निर्देशित ये सीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. जल्द ही इसका तीसरा भाग भी आएगा.

Related Articles

Back to top button