स्वतंत्र देव सिंह ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात, असमंजस में फंसी सपा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. इसी कड़ी में सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से लखनऊ में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. स्वतंत्र देव सिंह ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ‘नेताजी’ से उनके आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना और आशीर्वाद प्राप्त किया.
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार शाम को ट्वीट कर कहा कि ‘आदरणीय मुलायम सिंह जी ‘नेताजी’ से उनके आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना और आशीर्वाद प्राप्त किया. मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.’ पिछले कुछ दिनों से वे लगातार बीमार चल रहे थे.
गुरूग्राम के मेदांत अस्पताल में भी उन्हें भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें देखने उनके बेटे अखिलेश यादव भी गए थे. ठीक होने के बाद मुलायम सिंह हाल में ही ख़त्म हुए संसद के मानसून सत्र में भी शामिल हुए थे. उस मुलाकात के दौरान बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे. हाल में ही वे उत्तराखंड के कैंचीधाम की यात्रा कर लखनऊ लौटे थे. दोनों की मुलाकात लंबी चली.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंचने पर सूबे की सियासत गरमा गई थी. ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.