प्रदेश में अब लगेंगे 4जी स्मार्ट मीटर, केंद्र ने ईईएसएल कंपनी को जारी किए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के उपभोक्ताओं के यहां अब उच्च तकनीक वाले 4जी स्मार्ट मीटर लगाये जाएंगे। केंद्र सरकार ने मीटर लगाने वाली कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) को निर्देश जारी किये हैं। अभी तक कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के यहां 2जी व 3जी तकनीक के मीटर लगाये जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद इसका विरोध कर रहा था। इस मामले में परिषद की ओर से वाद राज्य विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किया गया गया, जिस पर आयोग ने पावर कॉरपोरेशन को नोटिस जारी की थी, मामला अभी आयोग में विचाराधीन है। पावर कॉरपोरेशन ने पुरानी तकनीक के मीटर लगाने पर रोक लगा दी थी। इस बीच, केंद्र के ऊर्जा मंत्रालय ने निर्देश जारी किया।

पुराने मीटरों में आ रही थीं दिक्कतें

2जी व 3जी मीटरों में विद्युत भार का उतार-चढ़ाव व अन्य तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, उच्च तकनीक के मीटर लगने से उपभोक्ताओं को इससे राहत मिल सकेगी।

उपभोक्ता परिषद ने लड़ी थी लंबी लड़ाई

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि परिषद की लंबी लड़ाई के बाद चार साल बाद उपभोक्ताओं के यहां उच्च तकनीक के मीटर लगाने का निर्देश आया है।

Related Articles

Back to top button