लखनऊ: पुलिस आयुक्त ने कहा- रात्रि गश्त बढ़ाकर अपराधों पर लगाम लगाए पुलिस

लखनऊ। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने गुरुवार को विभूतिखंड व चिनहट थानों में दर्ज मुकदमों में लंबित चल रहे मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पुलिस आयुक्त ने लम्बित विवेचनाओं, लम्बित आंशिक विवेचनाओं और लंबित पुर्नविवेचनाओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। विभूतिखंड थाने पहुंचे पुलिस आयुक्त ने थानों में मालों के निस्तारण, थाने पर प्राप्त एनबीड्ब्लू, कुर्की एवं वारण्ट वसूल जुर्माना की तामीला कराए जाने और थानों पर आने वाली शिकायतों के समय से निपटारे के भी निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान उन्होंने चोरी, नकबजनी की घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र में पीआरवी, दो पहिया व चार पहिया गश्ती वाहनों का रुट नये तरीके से निर्धारित कर गश्त कराए जाने की बात भी कही। उन्होंने क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश भी दिए हैं। अर्दली रुम की समीक्षा के दौरान पुलिस आयुक्त ने डीसीपी पूर्वी तथा एसीपी विभूतिखंड को लम्बित विवेचनाओं के संबंध में कई दिशा-निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button