बांदा: दबंगों के प्रभाव में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, एसपी से लगाई गुहार
बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के तेरहीमाफी गांव निवासी दिनेश कुमार द्विवेदी ने एसपी को अर्जी देकर आरोप लगाया कि गांव के दबंगों के प्रभाव में आकर थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। थाने जाने पर बदसलूकी की जाती है। दबंगों के प्रभाव में फंसी पुलिस उसकी सुन नहीं रही। आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने मारपीट और अभद्रता की। 12 मई को उसने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी।
दबंग गांव में रहना मुश्किल किए हैं। 11 अगस्त को उसके बड़े भाई राजेश द्विवेदी के घर में धावा बोलकर दबंगों ने मारपीट की। पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया पुलिस ने अपने मनमाफिक रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। विवेचक मौके पर नहीं आए। फोन से बयान दर्ज किए। मेडिकल भी नहीं कराया गया।
आरोपियों से पैसा लेकर पुलिस मामले को रफा दफा करने का दबाव बना रही है। एसपी से मुकदमे में उनके बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया है। उधर, तिंदवारी इंस्पेक्टर प्रदीप यादव का कहना है कि दिनेश फर्जी मुकदमा लिखवाना चाहता है। घर के बाहर गालीगलौज हुई, रिपोर्ट दर्ज है। घर में घुसकर मारपीट नहीं हुई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।