कुशीनगर: रहस्मय तरीके से गायब युवती का गन्ने के खेत में मिला शव, गांव में मचा हड़कंप
कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के धुवाटिकर गांव में नहर के किनारे गन्ने की खेत में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार को रामकोला थाना क्षेत्र के धुवाटीकर निवासी सीताराम की 20 वर्षीय पुत्री संगीता का शव फरना जाने वाली नहर के किनारे घर से पाँच सौ मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में मिली जिसमें एक फीट पानी लगा हुआ है, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृतक युवती शुक्रवार को दोपहर बाद घर से पशुओं के पास आग जलाने के लिए गन्ने की पत्ती लेने गई थी, जब शाम तक घर वापस नहीं आई तो परिजन खोज बिन शुरु किए जब कहीं पता नही चला तो रामकोला पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर रामकोला पुलिस भी लड़की की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
शनिवार की सुबह जब लोग शौच के लिए गए तो गन्ने के खेत मे लड़की का शव देख कर शोर मचाया। लोगो ने रामकोला पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रहस्मय तरीके से गायब युवती के शव मिलने की खबर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने घटनास्थल पर पहुच कर निरीक्षण किया और पोस्टमार्टम के बाद कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।