मिर्जापुर: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत
मिर्जापुर। जिले के मड़िहान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में 2 की जहां मौके पर मौत हो गई वहीं एक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। दुर्घटना सोमवार को देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भदौहा के अज्ञात ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने टक्कर हो जाने की सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार चन्दन कपूर पुत्र नरेन्द्र कुमार 27 वर्ष निवासी लालपुर थाना मड़िहान मीरजापुर, बृजेश कुमार पुत्र हीरालाल 25 वर्ष, सोनू पुत्र दुर्गा प्रसाद 22 वर्ष निवासीगण राजापुर थाना मड़िहान को इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान भिजवाया गया।
जहां चिकित्सको द्वारा चन्दन कपूर व बृजेश कुमार उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा सोनू उपरोक्त को बेहतर इलाज के लिए जनपदीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मृतको के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। समाचार भेजे जाने तक आयल तीसरे युवक की भी जिला अस्पताल में मौत हो गई है।