बाराबंकी: धरना प्रदर्शन के बीच उप मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल

बाराबंकी। तहसीलदार व उपनिबंधक के विरोध में आज 41 वे दिन हड़ताल जारी रही पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अखिलेश अवस्थी व बार अध्यक्ष अचल कुमार मिश्र, के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलकर तहसील के दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण किए जाने की मांग की प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बार एसोसिएशन हैदर गढ़ के अध्यक्ष रामअचल मिश्रा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलकर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व इसमें लिप्त तहसीलदार व उपनिबंधक के स्थानांतरण को लेकर ज्ञापन देकर मांग किया ।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जिला अधिकारी बाराबंकी से दूरभाष पर वार्ता कर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने व भ्रष्टाचार में लिप्त तहसीलदार का तत्काल स्थानांतरण कराए जाने के संबंध में दिशा निर्देश निर्गत किए । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉइलेनट की नीति रखती है ।किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ साथ दंडात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। अधिकारियों की मनमानी अन्य पार्टियों की सरकारों में भले ही चलती हो, किंतु भारतीय जनता पार्टी में अधिकारियों को अनुशासित रहकर ईमानदारी पूर्वक जनहित के कार्य करना पड़ेगा।

बार काउंसिल आप उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य अखिलेश अवस्थी ने उप मुख्यमंत्री से कहा कि यद्यपि वे वकीलों के प्रदेश स्तरीय नेता है। किंतु हैदरगढ़ उनका अपना घर है इसलिए दायित्व बनता है कि सबसे पहले हम अपने घर से भ्रष्टाचार को हटाने का काम करें। अधिवक्ताओं की हड़ताल मे आज 41 वे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसका नेतृत्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पांडे की अध्यक्षता में किया गया, महामंत्री हरिश्चंद्र सिंह ने नेतृत्व किया । धरना कार्यक्रम में शामिल होने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता रज्जन लाल मिश्र, कमल मिश्रा, पूर्व महामंत्री रामप्रताप सिंह, कुंवर बहादुर यादव, विजय राज सिंह, हरगोविन्द सिंह, राजेश तिवारी, सुधीर पाठक, धारा नाथ मिश्र, अजय प्रताप सिंह, केके शर्मा,देवेंद्र द्विवेदी, पवन त्रिवेदी, श्याम शंकर त्रिपाठी, राजेंद्र मिश्रा, मनीष वर्मा, संतोष शुक्ला, ज्ञान त्रिवेदी,अंजनी श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button