दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में पांच की मौत, दो घायल
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात मसूरी के पास हुए कार और कैंटर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं. जानकारी के अनुसार मृतक हरिद्वार से वापस लौट रहे थे, तभी कैंडर से टक्कर हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार सोमवार रात एक बार में सवार दो परिवार हरिद्वार से गाजियाबाद आ रहे थे, मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव कलछीना, गाजियाबाद के निकट ट्रक से गाड़ी नंबर डीएल 6C क्यू 8265 ने कार में टक्कर मार दी. जिसमे कार में सवार 7 लोग घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां निधि, परी, देव सिन्हा समेत पांच की मृत्यु हो गई है.
सोनू और शिल्पी निवासी इंदिरापुरम का उपचार सर्वोदय अस्पताल कविनगर गाजियाबाद में चल रहा है. हादसे के आरोपी ट्रक और चालक को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.