बाराबंकी: जनहितैषी कार्यों से जनता में बनता है पुलिस के प्रति विश्वास
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस की सर्वीलान्स टीम द्वारा 3 सितंबर को पिछले दिनों जिले में खोयें हुए 101 मोबाइल फोन बरामद कर जनता के प्रति काफी विश्वास जीतने का काम किया है। जिसके चलते आज कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच के अध्यक्ष राजेश कश्यप ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधिकारियो का सम्मान किया।
अपने पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, एएसपी मनोज कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव, क्षेत्राधिकारी सदर राम सूरत सोनकर सहित सर्वीलान्स प्रभारी अक्षय कुमार व उनकी टीम को फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया हैं। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष राजेश कश्यप ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनहित के कार्यों से नागरिकों के बीच पुलिस की मित्र छवि बनने से क़ानून व्यवस्था को बढ़ावा मिलता है। पुलिस को ऐसे कार्य करते रहने चाहिये।
इस दौरान मौजूद रहे लोगो मे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संदीप वर्मा, जिला प्रभारी संतोष कश्यप, रवि शुक्ला, जिलाध्यक्ष अनुपम बाथम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कश्यप, धीरेन्द्र सिंह धीरू, जिला सचिव अनिल कश्यप, जिला सचिव प्रदीप सिंह वर्मा, शेखर दिवाकर, कार्यालय प्रभारी रंजीत कुमार (लाला), नगर अध्यक्ष राकेश कश्यप, राम सिंह, तेजराम कश्यप सहित आदि लोग उपस्थित रहे।