लखनऊ: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं इंप्रूवमेंट परीक्षा कार्यक्रम जारी, देखें समय सारिणी

लखनऊ। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार के लिए होने वाली परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू होंगी, जो​कि छह अक्तूबर तक चलेंगी। परीक्षा की समय अवधि दो घंटे निधारित की गयी है। पहली पाली सुबह आठ बजे से 10.15 तक एवं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से 4.15 तक होगी। परीक्षा के लिए लखनऊ में नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल और इंटर के 2895 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बोर्ड ने विस्तृत समय सारिणी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

इस तरह से होगी परीक्षा

—18 सितम्बर को पहली पाली में हाईस्कूल प्रारंभिक हिन्दी और दूसरी पाली में इंटर प्रारंभिक हिन्दी
—20 सितम्बर को पहली पाली में हाईस्कूल की अरबी, फारसी, पाली, इंटर की संगीत गायन, वादन और नृत्यकला और दूसरी पाली में हाईस्कूल की संगीत गायन
—21 सितम्बर को पहली पाली में हाईस्कूल की गृहविज्ञान और इंटर में उर्दू, गुजराती, पंजाबी बंग्ला, मराठी, असामी व अन्य भाषाओं की परीक्षाएं होंगी। वहीं दूसरी पाली में बहीखाता एवं लेखाशास्त्र की परीक्षा होगी।
—22 सितम्बर को पहली पाली में हाईस्कूल की चित्रकला, रंजनकला, इंटर की सैन्य विज्ञान और
दूसरी पाली में इंटर की कम्प्यूटर, गृह विज्ञान, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार परीक्षा आयोजित होगी।
— वहीं 23 सितम्बर को पहली पाली में हाईस्कूल की संस्कृत, इंटर की चित्रकला की परीक्षा आयोजित होगी। जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल की संगीत वादन, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल की परीक्षा होगी। — 24 सितम्बर को पहली पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
— 25 सितम्बर को पहली पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य, अरबी, फारसी एवं पालीदूसरी पाली में हाई स्कूल की सिलाई, इंटर की अंग्रेजी परीक्षा होगी।
— 27 सितम्बर को पहली पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी।

Related Articles

Back to top button