बांदा: अचानक लापता हुई छात्रा, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

बांदा। जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वीं की छात्रा लापता हो गई हैं। पीड़ित पिता ने पैलानी थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि बीते गुरुवार को पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वीं की छात्रा जो कि पैलानी कस्बे के ही एक स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ती थी।

छात्रा घर से स्कुल जाने के लिए निकली हुई थी। जब वह देर शाम तक घर नही पहुंची तो उसके घर वालो ने उसकी खोज बिन शुरू कर दिया और उसकी सहेलियों से पूछताछ किया और नाते रिश्तेदारों के यहां पर भी देखा लेकिन कोई पता नहीं चला। तब जाकर आज छात्रा के पिता ने पैलानी थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button