रायबरेली: एंट्री ह्यूमन ट्राफिकिंग टीम ने भीख मांगने वाले 8 बच्चों को भेजा बाल गृह

रायबरेली। रायबरेली में नाबालिक बच्चों से जहां एक तरफ होटल में काम कराया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ जबरन भीख मांगने के लिए भी विवश किया जाता है। इसका एक रैकेट शहर में चल रहा है। सोमवार को जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिककिंग टीम ने 8 नाबालिग बच्चों को भीख मांगते हुए बरामद कर लिया। शहर के विभिन्न स्थानों पर बच्चे भीख मांगते हुए मिलते है।

इस पर कार्रवाई करते हुए जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व बाल संरक्षण की संयुक्त टीम ने 8 बच्चों को भीख मांगते हुए बरामद किया। बरामद बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई है। ऐसे में परिजनों के न आने तक बच्चों को बाल गृह में रखा गया है। टीम द्वारा बच्चों का मेडिकल कराया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा बताया गया कि 8 नाबालिग बच्चों को भीख मांगते पकड़े जाने पर उनका मेडिकल करने पर सारे बच्चे स्वस्थ हैं।

Related Articles

Back to top button