यूपी: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बनेगी चार पुलिस चौकी, सीएम ने दिया आदेश

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर चार पुलिस चौकी बनाई जाएगी। प्रदेश सरकार यात्रियों का सफर सुगम के साथ सुरक्षित होने का वादा कर रही है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को स्वंय ट्वीट कर दी है। ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी कि इस संबंध में आदेश दे दिया है।

लखनऊ से आगरा तक 302 किलोमीटर में बनाए गए एक्सप्रेस-वे पर सुबह से रात तक वाहनों का गुजरना रहता है। वैसे तो एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय थानों की पुलिस पिकेट की डायल-112 गाड़ियां रहती हैं, लेकिन एक्सप्रेस-वे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब एक ओर अच्छी खबर है।

प्रदेश सरकार की ओर से इस एक्सप्रेस-वे पर चार पुलिस चौकियां भी बनाई जाएगी। ये पुलिस चौकियां अत्याधुनिक संसाधनों से मजबूत होगी और इन चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। इससे एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले यात्रियों सुरक्षा का बोध होगा। चौकी निर्माण के बाद ऐसे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के पास पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी ही नहीं बल्कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित चौकी पर ला सकेगी।

इसी तरह अन्य घटनाओं की सूचना पर पुलिस तुरंत यात्रियों तक पहुंचकर उनकी मदद कर सकेगी। हालांकि एक्सप्रेस पर दुर्घटना होने पर पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंचती थी लेकिन समय से या मौके पर तत्काल पहुंचना संभव नहीं था। साथ ही दूरदराज तक कोई सुविधा व सुरक्षा न होने से यात्रियों को समस्या हो रही थी, जिसके चलते काफी समय से पुलिस चौकी निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसे प्रदेश सरकार ने अमलीजामा पहना दिया है।

यहां पर बनेगी नई पुलिस चौकियां

– उन्नाव के थाना औरास के अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी दिपवल
– मैनपुरी के थाना करहल के अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी कुतुबपुर बुजुर्ग
– इटावा के थाना चौबिया के अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी नीबासई
– आगरा के थाना डौकी के अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी नदौता

Related Articles

Back to top button