ऊर्जा मंत्री ने बिजली आपूर्ति को लेकर की समीक्षा, दिये ये सख्त निर्देश
लखनऊ। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिजली आपूर्ति में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर और केस्को क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण आपूर्ति में जो दिक्कत आयें, उन्हें तत्काल दूर करना सुनिश्चित किया जाय। एबी केबलिंग में गुणवत्ता की शिकायत पर एमडी पूर्वांचल को अपनी निगरानी में इसकी जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में जर्जर तार बदलने व एबी केबलिंग के कार्य चल रहे हैं उनकी सूची जनप्रतिनिधियों को सौंपी जाय। निर्बाध आपूर्ति के लिए लगातार लाइनों की गश्त की जाय और आनाश्यक बिजली कटौती न किया जाय।
घरों से लेकर उद्योगों तक को ट्रिपिंग फ्री’ बिजली मिले
ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी कानपुर की विद्युत व्यवस्था भी स्मार्ट हो। घरों से लेकर उद्योगों को ‘ट्रिपिंग फ्री’ बिजली मिले, यह एमडी केस्को सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि बस्ती सहित अन्य जनपदों में प्रस्तावित उपकेंद्रों को लेकर तेजी लाएं और अब तक हुई देरी के लिए आख्या भी दें। साथ ही कहा कि तैयार उपकेंद्रों को तत्काल ऊजीकृतकर जनता को इसका लाभ पहुंचाएं।
केबिल गुणवत्ता की जांच के निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने एबी केबलिंग में गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुए एमडी से अपनी अध्यक्षता में एक समिति बनाकर इसकी जांच करने और आगे सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन गांवों में जर्जर तार बदलने व एबी केबलिंग के कार्य चल रहे हैं उनकी सूची जनप्रतिनिधियों को सौंपें। उन्होंने जिला ऊर्जा समिति की बैठक कर नियमित समीक्षा के लिए कहा। कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में हो रहे कार्यों के बारे में अधिकारी अवश्य जानकारी दें।
शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण
उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर सहित अन्य जगहों पर फीडर सेपरेशन का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा हो। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि शटडाउन हमेशा प्रभावित क्षेत्र के ट्रांसफार्मर से लें, पूरा फीडर बंद न करें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर शुरू की गई रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के लिए प्रस्ताव भी मांगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर तत्काल काम करवाने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुनें। 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें।