बाराबंकी: यूनिफॉर्म पाकर खिल उठे सफाईकर्मियों के चेहरे, कहा- अब और करेंगे मेहनत

बाराबंकी। नगर पंचायत का हर कर्मचारी मेरा अंग है उसी की मेहनत से आज हमारा नगर साफ-सुथरा व जलभराव मुक्त बना हुआ है कर्मचारियों की देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य है। यह बात आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवींद्र मोहन ने सफाई कर्मियों को यूनिफॉर्म देते हुए कही। उन्होंने यह भी बताया कि कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में भी सड़कों नाला व नालियों की सफाई करने वाले नगर के कर्मचारियों को यूनिफॉर्म देते हुए अधिशासी अधिकारी रवींद्र मोहन ने आगे कहा कि आप लोगों की मेहनत से नगर के सभी वार्ड जलभराव मुक्त व साफ सुथरा बने रहते हैं।

कई दिनों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए आप लोगों को यूनिफॉर्म अध्यक्ष महोदया के निर्देशन में दिया गया है। जिससे कई दिनों से हो रही बारिश में काम करने से आप लोगों के स्वास्थ्य पर कोई दिक्कत ना हो और इसी तरह बरसात के दिनों में और ज्यादा मेहनत करके नगर को साफ व सुंदर जलभराव मुक्त बनाए रहे। इसका विशेष ध्यान देने की जरूरत है रविंद्र मोहन ने नगर पंचायत हैदरगढ़ के काम करने वाले सभी महिला व पुरुष सफाई कर्मियों सफाई नायक गाड़ी चालक सहित लगभग 60 कर्मचारियों को यूनिफॉर्म रैन कोट सुरक्षा कवच देकर और ज्यादा मेहनत करने का उत्साहवर्धन किया।ट

ईओ रवींद्र मोहन ने यह भी बताया कि आप लोग हमारे अंग है आप लोगों की मेहनत से ही नगर साफ-सुथरा व सुंदर दिखाई देता है। जिसकी ड्यूटी जहां लगी हुई है उस क्षेत्र को अपना घर समझ कर ईमानदारी व मेहनत से साफ-सुथरा व सुंदर बनाए रखें। यूनिफॉर्म वितरण के दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत के टैक्स कलेक्टर राजेंद्र कुमार यादव विनोद पांडे सफाई नायक रामकेवल मनोज यादव अंकित लालन सोनू रिजवान सत्तो माधुरी सीमा अनीता अफसरी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button