यूपी: नियामक आयोग ने भेजी पावर कॉरपोरेशन को नोटिस, जानें क्या है मामला
लखनऊ। प्रदेश के उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर निकल रहे 20,596 करोड़ के एवज में बिजली दरों में कमी करने के प्रकरण में शुक्रवार को राज्य विद्युत नियामक आयोग ने पावर कॉरपोरेशन को नोटिस जारी की और दो सप्ताह में जवाब मांगा। नियामक आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह के निर्देश पर आयोग के सचिव संजय कुमार सिंह ने पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता टैरिफ यूनिट को जवाब दाखिल करने को कहा है।
इस प्रकरण पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने आयोग में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। सुनवाई न होने पर शुक्रवार को परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आयोग के अध्यक्ष से मिलकर सुनवाई का अनुरोध किया और अपना तर्क प्रस्तुत किया। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि नियामक आयोग के अध्यक्ष ने नियमों की परिधि में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पावर कॉरपोरेशन के इस मामले में अड़ंगा लगाने की आशंका है, इसलिए इस सिलसिले में वह ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत करायेंगे।