यूपी: कार्य में शिथिलता बरतने पर सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित
लखनऊ। अलीगढ़ वेब डिस्टलरी में तैनात रहे सहायक आबकारी आयुक्त डीएन सिंह को विभागीय कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी ने निलंबित कर दिया । शासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुये प्रदेश आबकारी आयुक्त मुख्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध कर दिया गया है।
कार्य में शिथिलता को लेकर आबकारी आयुक्त सैंथिल पांडियन ने शासन से सहायक आबकारी आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी अधिकारी के कार्य में लापरवाही मिली तो बक्शा नहीं जायेगा ।