कारोबार: सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद गिरा बाजार
मुंबई। विदेशी बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर शुक्रवार को शुरुआती लिवाली के बल पर 59737.32 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स गिरने के बावजूद 59 हजार के पार बने रहने में सफल रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.27 अंक गिरकर 59,015.89 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 44.35 अंक फिसलकर 17585.15 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटो और मझौली कंपनियों में मुनाफावसूली का दबाव अधिक रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 290.08 अंक लुढ़ककर 25,046.48 अंक पर और स्मॉलकैप 299.26 अंक टूटकर 28,006.79 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 3442 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2065 गिरावट पर जबकि 1231 बढ़त पर रहे। हालांकि इस दौरान 146 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।