पूर्वोत्तर रेलवे में मनाया गया स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, डीआरएम ने दिया ये संदेश

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम किये जायेंगे । इसी क्रम में शनिवार को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया गया। ‘‘स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’’ के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डा मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में वृहद स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। डीआरएम ने स्वच्छता का संदेश देते हुये लोगों को जागरुक करने पर जोर दिया ।

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन,ऐशाबाग,गोमतीनगर से आवागमन करने वाली ट्रेन संख्या 02555, 05066, 02537, 05018, 05017, 02587, 05029, 05008, 02533, 02590, 12556, 02591, 02595, 02512 02587, 02572 और 05043 के वातानुकूलित,शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोचों की शौचालयों, डस्टबिन की उपलब्धता की जांच की गयी। रेलवे अधिकारियों व सुपरावाइजरों ने सभी ओबीएचएस ट्रेनो में सफाई व्यवस्था देखी गयी।

जॉच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि यात्री डिब्बों में काॅकरोचों, चूहों व अन्य कीटों के पाए जाने की संभावना न हो। इस दौरान चलती ट्रेनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर रेल कर्मचारियों ने सफाई संबंधी प्रतिक्रिया व सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुये शिकायतों का निराकरण किया गया।

Related Articles

Back to top button