लखनऊ: नगर निगम ने लगाए 500 कर्मचारी, फागिंग के लिए रवाना हुईं सैकड़ों गाड़िया
लखनऊ। राजधानी में डेंगू समेत तमाम बीमारियों के बचाव के लिए रविवार को नगर निगम ने फॉगिंग, एंटी लार्वा छिडक़ाव और सैनिटाइजेशन का व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान करीब 500 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने 1090 चौराहे से सभी गाडिय़ों और कर्मचारियों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 85 ट्रैक्टर माउंटेड एन्टी लार्वा स्प्रे सिस्टम, 30 टाटा ऐस माउंटेड फागिंग, 55 हैंड हेल्ड व एन्टी लार्वा मशीन व 156 साईकिल माउंटेड फागिंग मशीन लगाई गई।
बता दें कि जहां बारिश के दौरान जल भराव ज्यादा हुआ था वहां और शहर की मलिन बस्तियां, घनी आबादी वाले इलाकों को विशेष रूप से शामिल किया गया। सभी आठ जोन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। उनकी देख- रेख में यह अभियान चलाया जाएगा। यह सभी नोडल अपने-अपने वॉर्ड में यह देखेंगे कि जिन इलाकों में जल भराव हुआ था, वहां फागिंग या एंटी लार्वा की छिडक़ाव हुआ या नहीं।
पिछले कुछ दिनों से शहर में बुखार और डेंगू के मरीज बढऩे लगे थे। इसकी वजह से यह परेशानी हुई थी। फैजुल्लागंज, सुरेन्द्र नगर , कमता समेत कई इलाकों में लगातार बीमार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी। इसको लेकर यह तैयारी की गई है। दरअसल, कुछ साल पहले अकेले फैजुल्लागंज में काफी लोगों की मौत डेंगू की वजह से हुई थी।