कानपुर: सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियों

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं कानपुर देहात जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार की उपब्धियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक साढे चार वर्ष पूर्ण हो चुके है, कोविड जैसी वैश्विक महामारी को भी हमने झेला, पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी काफी जनधन की हानि हुई, अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा, किन्तु हमारी सरकार की नीतियों एवं दूरदर्शी सोच एवं कुशल प्रबन्धन के कारण सफलतापूर्वक कठिनाईयों को पार करते हुए आगे बढ़े।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने सबसे पहले अपने चुनावी वादे को निभाते हुए जनपद में 57725 किसानों के रूपये 265 करोड़ के ऋण माफ किये। इसके अतिरिक्त एमएसपी में दोगुना वृद्धि करने के साथ-साथ 1.65 लाख मी0टन गेंहू एवं 3.52 लाख मी0टन धान क्रय कर किसान भाईयों को 91201.33 रू0 लाख का भुगतान किया गया। पारदर्शी किसान सम्मान निधि योजना किसानों को रू0 12.48 करोड़ किसानों के खाते में हस्तान्तरित किये गये।

इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान भाईयों को रू0 141.68 करोड़ की क्षतिपूर्ति की गयी। सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत 162 लाभार्थियों को रू0 7.98 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है, जो लोग हमारी सरकार को किसान विरोधी बता रहे है उनको यह आकड़े और योजनाओं के बारे में जानकारी रख लेनी चाहिए। पहले निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने हेतु पहले की सरकारों ने किसी प्रकार का कोई प्राविधान नही किया था।

परन्तु हमारी सरकार ने हर जनपद में गौवंशों के संरक्षण हेतु विशेष प्रावधान किये है, इसी के तहत कानपुर देहात जनपद में विभिन्न गौशालाओं में 4626 निराश्रित गौवंशों का संरक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री निराश्रित/बेहसहारा गौवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत निराश्रित गौवंश रखने पर प्रतिमाह 900 रू. का भुगतान किया गया। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसी के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 13.57 लाख लाभार्थियों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान वितरण किया गया है। पूर्व की सरकारों में माफिया, गुण्डागर्दी, अवैध वसूली, अपराधियों का बोलवाला था, बहन बेटियों का स्कूल जाना, घर से बाहर निकलना दूभर था, किन्तु हमारी सरकार ने जोरदार कार्यवाही कर इन सबकी कमर तोड़ दी है।

भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात में 348.365 हे0 भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी गयी है तथा बहुत से अभियुक्त रासुका में निरूद्ध किये गये तथा अन्य अपराधियों के विरूद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही की गयी। अभी हम कोरोना के द्वितीय वेब से उभर पाये है, सरकार ने मुक्त कोरोना जांच करायी, मुक्त टीकाकरण एवं मुक्त इलाज की व्यवस्था करायी, इसीक्रम में जनपद कानपुर देहात में लगभग 9 लाख नागरिकों को प्रथम व द्वितीय डोज दी गयी। हमारी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक जिला एक मेडिकल कॉलेज के सिद्धान्त पर काम कर रही है, इसी तर्ज पर कानपुर देहात जनपद में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण 266.55 करोड़ लागत से किया जा रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी गुणवत्तापूर्ण काम हमारी सरकार ने किया है, जिसके तहत कानपुर देहात जनपद में 1484 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है। श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षा हेतु मुक्त कोचिंग प्रदान की गयी। हमारी सरकार हर बेघर को घर देने की योजना पर काम किया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में जनपद के अन्तर्गत 15 हजार आवासों का निर्माण ग्रागीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कराया जा चुका है, इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भी 232 आवासों का निर्माण कार्य भी जनपद में कराया गया है।

Related Articles

Back to top button