यूपी: महंत नरेन्द्र गिरि केस की जांच करने के लिए योगी सरकार ने गठित की एसआईटी
लखनऊ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन डीआईजी प्रयागराज परिक्षेत्र सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने किया है। इस एसआईटी का अध्यक्ष सीओ चतुर्थ प्रयागराज अजीत सिंह चौहान को बनाया गया है।
सीओ नगर पंचम आस्था जायसवाल के साथ ही मामले के विवेचक थानाध्यक्ष जार्जटाउन महेश सिंह को भी इस टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ ही सर्विलांस टीम के प्रभारी सहित इस एसआईटी में 18 सदस्यों को शामिल किया गया है। एसआईटी जल्दी ही अपनी जांच पूरी कर मामले की रिपोर्ट पुलिस उपमहानिरीक्षक को सौंपेगी।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी, मंडलायुक्त, आईजी और डीआईजी को जांच का आदेश पहले ही दे दिया था। इसी के साथ सभी जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था।