महंत नरेंद्र गिरि मामले में एसआईटी ने सीबीआई को सौंपे दस्तावेज, कई लोगों से हुई पूछताछ

लखनऊ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में केस दर्ज करने के लिए सीबीआई की टीम शनिवार को प्रयागराज पहुंची। सीबीआई स्पेशल ब्रांच के एएसपी और इस केस के मुख्य जांच अधिकारी केएस नेगी टीम के अन्य कुछ सदस्यों के साथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहले से जांच कर चुकी एसआईटी की टीम से वार्ता कर केस को पूरी तरह से अपने हाथ में लिया। एसआइटी ने सारी अपनी रिपोर्ट के साथ एफआइआर की कापी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, डीवीआर, महंत नरेन्द्र गिरि के मोबाइल तथा केस डायरी सहित दूसरे साक्ष्य सीबीआइ सौंप दिए हैं।

इस केस में सीबीआइ की टीम ने प्रयागराज के जार्जटाउन थाने में दर्ज मुकदमे को ही आधार बनाया है। वहीं दोपहर बाद सीबीआइ के आइजी विप्लव चौधरी भी प्रयागराज पहुंचें। इस दौरान उन्होंने श्री मठ बाघम्बरी गद्दी जाकर लोगों से पूछताछ भी की है। वहीं सीबीआई टीम ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की है। इसके साथ ही सीबीआई अधिकारियों ने एसआईटी के साथ पुलिस लाइन में बैठक कर अहम तथ्यों पर भी चर्चा की है। बैठक में तय हुआ कि पूरी जांच के दौरान एसआईटी में शामिल पुलिस अफसर सीबीआई का सहयोग भी करेंगे।

बता दें कि प्रयागराज में बीते 20 सितंबर की शाम श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के एक कमरे में महंत की संदिग्ध दशा में मृत्यु हो गई थी। इस दौरान उनके कमरे में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था। पुलिस का दावा था कि महंत ने फंदे पर लटककर जान दी है। मगर घटना को लेकर कुछ संतों व अन्य लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद एसआईटी गठित की गयी थी, लेकिन सवाल तब भी उठे केस सीबीआई को सौंपा गया है।

केएस नेगी की चुनिंदा अफसरों में होती है गिनती

महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम को नेतृत्व सीबीआई स्पेशल ब्रांच के एएसपी केएस नेगी को सौंपा गया है। उनकी गिनती चुनिंदा तेज अफसरों में की जाती है।उन्होंने मुंबई बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड के राजफाश में अहम भूमिका निभाई थी। जो एक अपने में उलझा हुआ केस था।

सेवादारों के लिए गये मोबाइल नंबर

सीबीआइ ने शनिवार को प्रयागराज में 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। इस दौरान सेवादारों और शिष्यों के मोबाइल नंबर भी डायरी में नोट किए गये हैं। सूत्रों के मुताबिक करीब 100 मोबाइल नंबरों लोकेशन निकाली जायेगी। इसमें दो दर्जन से अधिक ऐसे नंबर है जिनकी लोकेशन सबसे पहले सीबीआई निकालेगी।

आज इन सवालों का जवाब तलाशेगी सीबीआई

सीबीआई की टीम रविवार को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी फिर जायेगी, यहां पर एक-एक सेवादारों और शिष्यों के बारे में जानकारी भी ली जायेगी। सीबीआई ये भी पता लगायेगी कि घटना के दिन मठ में कौन-कौन मौजूद था। किसकी कहां पर ड्यूटी लगायी गयी थी।

Related Articles

Back to top button