लखनऊ: राजधानी में किसानों का ‘भारत बंद’ बेअसर, खुले रहे बाजार और दफ्तर

लखनऊ। कृषि कानून के विरोध में सोमवार को किसानों का भारत बंद बेअसर रहा। शहर में बाजार और दफ्तर खुले रहे। बाहरी क्षेत्रों में किसानों ने कुछ बाजार बंद करा दिए। चारबाग स्टेशन के आस-पास सभी दुकानें खुली रहीं। बस और रेलवे स्टेशन के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात रहा। आने जाने वाले लोगों पर पुलिस की नजर रही। पुलिस द्वारा संदिग्धों को रोककर पूछताछ की जा रही थी।

पांडेयगंज गल्ला मंडी और रकाबगंज में भी सभी दुकानें खुली रहीं। ग्राहकों का आवागमन बना रहा। यही हाल हजरतगंज, अमीनाबाद, चौक, इन्दिरा नगर, भूतनाथ, अलीगंज, डंडहिया और महानगर बाजारों का रहा। सामान्य दिनों की तरह यातायात भी चालू रहा।

बालागंज ठाकुरगंज में भी पूरा बाजार सामान्य दिनों की तरह खुला रहा। आलमबाग बस अड्डे से कानपुर रोड सरोजनीनगर और बंथरा की बाजार खुली रही। एयरपोर्ट और बनी पुल के आस पास पुलिस बल तैनात रहा। शहर की सीमा से सटे मोहनलालगंज कस्बे में भी बाजार खुला रहा। हालांकि चौराहे पर पीएसी और पुलिस कर्मी तैनात रहे।

 

Related Articles

Back to top button