लखनऊ: आशुतोष टंडन ने किया पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में 26 कार्यों का शिलान्यास

लखनऊ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को लखनऊ पूर्वी विधान सभा में मुख्यमंत्री अल्प विकसित और मलिन बस्ती विकास योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष के 26 कार्यों का शिलान्यास किया। इसके अलावा विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत 11 पार्कों के सौंदर्यीकरण का भी शिलान्यास इंदिरा नगर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में किया।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री टंडन ने बताया कि राजधानी की 10 प्रमुख सड़कें जो इंदिरा नगर, विकास नगर, लेबर चौराहा, गुलाचीन मंदिर, शालीमार डी ब्लाक, नीलगिरी आदि स्थानों को जोड़ती हैं, का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कों का भी नगर निगम द्वारा पुनर्निर्माण किया जाएगा। टंडन ने 735.19 लाख रुपये की लागत से जिन 26 कार्यों का शिलान्यास किया है वे काल्विन कॉलेज निशातगंज वार्ड, मलिन बस्ती बाबा पुरवा, मलिन बस्ती बेहन पुरवा, गाजीपुर गांव, खुर्रमनगर मलिन बस्ती, कामता बसंत विहार, हरिहर नगर, इस्माइलगंज प्रथम/द्वितीय वार्ड, शंकरपुरवा, कमता आदि बस्तियों को लाभान्वित करेंगे।

उन्होंने कहा कि विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजनांतर्गत शंकरपुरवा, लोहिया नगर, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड, इंदिरा नगर वार्ड, बाबू जगजीवन वार्ड, इंदिरा नगर प्रियदर्शिनी वार्ड, रविंद्र पल्ली पार्क/ब्रह्मपुरी पार्क, राजीव गांधी प्रथम वार्ड, गोमती नगर विराट खंड को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम, डूडा और अन्य अधिकारियों को समय से व गुणवत्तायुक्त कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार भी प्रकट किया।

 

Related Articles

Back to top button