सेना के लिए 25 हैलीकॉप्टर, गोला बारूद खरीदने को मंजूरी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय की रक्षा खरीद परिषद ने 13 हजार 165 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सेना के लिए 25 एडवांस्ड लाइट हैलीकॉप्टर (एएलएच), टर्मिनली गाइडेड म्यूनेशन्स (टीजीएम) और रॉकेट एम्युनेशन खरीदने के प्रस्तावों को आज मंजूरी दे दी। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 87 प्रतिशत खरीद घरेलू स्रोतों की जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 25 एएलएच मार्क-3 हैलीकॉप्टरों को 3850 करोड़ रुपये की लागत से हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), टीजीएम एवं रॉकेट एम्यूनेशन 4962 करोड़ रुपये की लागत से तथा अन्य सामग्री 4353 करोड़ रुपए की लागत से खरीदने को मंजूरी प्रदान की।

रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि इनमें से 11 हजार 486 करोड़ रुपये यानी 87 प्रतिशत खरीद आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घरेलू स्रोतों से की जाएगी। रक्षा खरीद परिषद ने वर्ष 2020 की रक्षा खरीद नीति में भी कुछ संशोधनों को स्वीकृति प्रदान की जिससे खरीद प्रक्रिया में कम समय लगे और निर्णय प्रक्रिया आसान हो।

Related Articles

Back to top button