यूपी: पीस पार्टी ने योगी सरकार पर बोला हमला, वैक्सीनेशन पर खड़ा किया सवाल
लखनऊ। पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर शनिवार को जमकर निशाना साधा है। आरोप लगाते हुए शादाब ने कहा कि कोरोना काल से देश जब उबरने की तरफ है तब भी सरकार में वैक्सीन घोटाला हो रहा है किसी को भी घर बैठे कोवैक्सीनेटेड होने का मैसेज आ रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर से 15 किलोमीटर दूर अपने घर पर मौजूद होने के समय को भी कोविशील्ड की दूसरी डोज लगने का मैसेज आ जाता है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि प्रदेश में बड़े स्तर पर घोटाला हो रहा है जनता को गुमराह किया जा रहा है साथ ही जनता के पैसे को भी बर्बाद किया जा रहा है।
सुरक्षा के दावे पूरी तरह फेल
बयान जारी करते हुए शादाब ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। प्रदेश सरकार ना ही अपराध रोक पा रही है और ना ही किसी को रोजगार दे पा रही है। महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाली यह सरकार बेहतर काम करने में पूरी तरह नाकाम रही है। सरकार से मेरा यह सवाल है कि जब मैं घर पर था तो वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का मैसेज मेरे पास कैसे आ गया। इसका मतलब साफ है कि प्रदेश में वैक्सीन के नाम पर घोटाला किया जा रहा है।
वैक्सीन के नाम पर हो रहा घोटाला
शादाब ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि यह कौन सी टेक्नोलॉजी के तहत प्रदेश सरकार काम कर रही है की घर बैठे किसी को भी व्यक्ति इन लग जा रही है। इस सरकार में वैक्सीन के नाम पर जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है। क्या प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए चिंतित नहीं है अगर है तो पीस पार्टी इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करती है , और साथ ही ऐसे भ्रष्ट व दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।