सीतापुर: मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर को दी तालिबानी सजा, खंभे से बांध कर पीटा

रविसीतापुर। वार को कस्बे में मेडिकल स्टोर से मोबाइल चुराकर भाग रहे किशोर को दुकानदार ने पकड़ कर रस्सी से बिजली के खंभे में बांध जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने दिनेश मेडिकल स्टोर संचालक विवेक श्रीवास्तव उर्फ रामू का मोबाइल दुकान के काउंटर पर रखा हुआ था। इसी बीच तंबौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर ने काउंटर पर रखे मोबाइल को उठा लिया। मोबाइल चोरी कर ले जाता देख कर विवेक श्रीवास्तव ने किशोर को दौड़ा लिया। कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया गया। जिसके पास से मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल चोरी कर भाग रहे किशोर को रस्सी से बिजली के खंभे में बांध कर पिटाई की गई। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल जसवंत ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने चले गए। थानाध्यक्ष महेश चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button