तीन करोड़ लोगों को मकान देकर उन्हे लखपति बनाया : पीएम मोदी

लखनऊ। पूर्ववर्ती सरकारों पर गरीबों के लिये जरूरी मूलभूत सुविधाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद तीन करोड़ लोगों को पक्का मकान देकर उन्हे लखपति बनाने का काम किया है।
आजादी के 75वें वर्ष के खास मौके पर श्री मोदी ने मंगलवार को यहां गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय अर्बन कानक्लेव का शुभारंभ किया और उत्तर प्रदेश को 4737 करोड़ रूपये की 75 परियोजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास किया।

उन्होने पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी भी सौपी और स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की सफलता की 75 कहानियों पराधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। साथ ही, प्रदेश के विभिन्न शहरों में संचालन के लिए 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होने कहा “ 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर गरीबों को सौंपा भी जा चुका है। ऐसे लोग जो उन पर आरोप लगाते हैं कि मोदी ने क्या किया है,उनको बताना चाहता हूं कि पीएम आवास योजना के तहत उनकी सरकार ने करीब तीन करोड़ लोगों को मकान दिये है जिसके कारण वह लखपति बन गए हैं।”

उन्होने कहा कि देश में मूलभूति सुविधाओं के विस्तार में तकनीक का खासा योगदान रहा है। यूपी के छह शहरों में मेट्रो योजना का विकास हो रहा है। देश के 100 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो रहा है। एलईडी लाइट से निकायों के करोड़ों रुपये बच रहे है। बिजली बिल भी कम हुआ है। देश भर में 37 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए हैं जिससे 31 हजार करोड़ रुपये की बिजली बिल बचत हुई है।

Related Articles

Back to top button