हर दिल्लीवासी को जल्द मिलेगा स्मार्ट हेल्थ कार्ड : मुख्यमंत्री केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के हर निवासी को स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) के तहत जल्द ही स्मार्ट हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में एचआईएमएस परियोजना के तहत हेल्थ कार्ड के लिए बजट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत दिल्ली के हर नागरिक को एक यूनिक हेल्थ कार्ड मिलेगा, जिसमें उसकी चिकित्सा संबंधी सभी जानकारी होगी। इससे लोगों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल जायेगा।
दिल्ली निवासी हेल्थ कार्ड की मदद से दिल्ली सरकार की तरफ से संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों और उसकी पात्रता की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। दिल्ली में पंजीकृत सभी मतदाताओं को वोटर आई कार्ड की तरह ही यह हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे और माता-पिता से उनके बच्चों के कार्ड जोड़े जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग एचआईएमएस परियोजना पर बहुत तेजी से काम कर रहा है।
इसके तहत दिल्ली निवासियों को अस्थायी ई-हेल्थ कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली की पूरी आबादी का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे का डाटा क्लाउड पर आधारित रहेगा। लोगों को इस संबंध में अगर कोई जानकारी चाहिए होगी, तो उसके लिए दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर काउंटर बनाए जाएंगे। आगामी कुछ महीने के अंदर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
दिल्ली सरकार, दिल्ली के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में एचआईएमएस लागू करने पर काम कर रही है। इससे दिल्ली में समग्र स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार आएगा। एचआईएमएस के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जनसांख्यिकीय विवरण और दिल्ली के प्रत्येक नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड (डिजिटल पहचान) जारी करेगा।