एयर चीफ मार्शल का बड़ा बयान, कहा- चीन की तैयारियों से डरने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के निकट चीन की ढांचागत और सैन्य तैयारियों से डरने की जरूरत नहीं है हां यदि वह पाकिस्तान को महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण करता है तो यह चिंता की बात जरूर है।

एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने वायु सेना के 89 वें स्थापना दिवस से पहले आज वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा की वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन की बड़ी संख्या में सैन्य तैनाती और ढांचागत सुविधाओं को देखते हुए डरने की जरूरत नहीं है और वायु सेना पर इसका कोई असर नहीं हुआ है तथा वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि इससे बड़ी चिंता की बात यह है कि कहीं चीन पाकिस्तान को महत्वपूर्ण सैन्य प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण ना करें। उन्होंने कहा कि वायुसेना दो मोर्चों पर एक साथ किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थितियों में जरूरत इस बात की है कि हम मल्टी डोमेन क्षेत्र में युद्ध करने की क्षमता हासिल करें।

Related Articles

Back to top button